शिकोहपुर गांव से प्रधान पद पर नवनिर्वाचित प्रत्याशी का ग्रामीणों ने बैंड बाजों से किया स्वागत,ग्रामीणों में खुशी की लहर
रिपोर्ट: सलमान मलिक
ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद खेड़ी शिकोहपुर गांव से प्रधान पद पर नवनिर्वाचित अंजुम पत्नी बाबर द्वारा गांव में कोई विजय जुलूस नही निकाला गया। इसके बाद आज खेड़ी शिकोहपुर गांव के मजरा झिवारहेड़ी में आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को बुलाकर उनका बैंड बाजों से स्वागत किया गया। सबसे पहले तिलक लगाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राव फसाहत का स्वागत किया इसके बाद पूरे मजरे में उनको घुमाया गया।
अंजुम राव के प्रधान बनने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने गांव में घूमते हुए राव फसाहत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। राव फसाहत ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार से मुझपर भरोसा जताया है मैं अगले पांच सालों में उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बिजली शिक्षा का इस गांव में अभाव है जिसको आने वाले दिनों में दूर किया जायेगा।