Viral Video: एक ऑटो रिक्शा में 50 लोग सवार, हैरान कर देने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई
Viral Desk | BTV Bharat
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले आलीराजपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक ऑटो में 50 से ज्यादा सवारियों को ढोया जा रहा है। हालत ये है कि ऑटो में अंदर-बाहर-ऊपर सिर्फ सवारियां दिख रही हैं, ऑटो के केवल पहिए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नंबर प्लेट से ऑटो तलाश कर लिया है और जब्त कर लिया है। वीडियो दीपावली के समय का बताया जा रहा है।
मामला आलीराजपुर जिले के जोबट का है
जानकारी के अनुसार मामला आलीराजपुर जिले के जोबट का है। यहां आमतौर पर ऑटो में ढेरों सवारियां बैठी नजर आ ही जाती है। ये दृश्य यहां के लिए नया नहीं है। ऐसा ही वीडियो अब सामने आया है। ऑटो में 50 से ज्यादा लोग लटके थे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पांच अक्टूबर की रात का है। लोग दशहरे का मेला देखकर जोबट से अपने गांव बिलासा जाने के लिए इस ऑटो पर लद गए थे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया।
पुलिस ने ऑटो की नंबर प्लेट देखकर कार्रवाई की
पुलिस ने ऑटो की नंबर प्लेट देखकर कार्रवाई की। पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है। जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने वीडियो को पुराना बताया है। उनका कहना है कि पता चला है कि वीडियो दिवाली के समय की भीड़भाड़ का है। ऑटो अभी हमने जब्त कर लिया है। अलीराजपुर शहर में दूरदराज के इलाकों से ग्रामीण लोग आते हैं। उस तरफ से एक या दो गाड़ियां ही आती हैं। इसलिए एक-एक गाड़ी पर कई लोग लद जाते हैं।