Viral Video: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख के रोने पर BJP भड़की, कहा- ‘टूट गई अकड़, बेटी दिखी तो रोने-बिलखने लगा’
Breaking Desk | BTV Bharat
टूट गई अकड़, अब कहां गया स्वैग? अपनी बेटी दिखी तो रोने बिलखने लगा। वो महिलाएं भी किसी की बहन-बेटियां थीं, जिनका बलात्कार हुआ। इसे कहते हैं कानून की ताकत, इसके शिकंजे में जो एक बार फंस जाता, कोई नहीं बचा पाता। ममता बनर्जी तक अपने पोस्टर ब्वॉय को बचा नहीं पाई। यह तंज कसा भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय का, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली विवाद के आरोपी शाहजहां शेख का रोते हुए का वीडियो देखा तो भड़क गए और प्रतिक्रिया व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पुलिस वैन में बैठे शाहजहां शेख के रोने को तमाशा बताते हुए कमेंट किया और रोष जताते हुए संदेशखाली की पीड़िताओं का समर्थन किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में यौन हिंसा की घटनाएं हुई थीं। जमीनें भी हड़पी गईं और पूरे देश में संदेशखाली काफी सुर्खियों में रहा था। प्रधानमंत्री मोदी भी संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले थे।
ये भी पढ़े: Nitin Gadkari: मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण