Viral Video:Muzaffarpur में पुलिस को बनाया बंधक, शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी पुलिस
Viral desk | BTV bharat
बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस को बंधक बना लिया गया। इसका लोगों ने वीडियो भी बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र बसघट्टा की बताई जा रही है। वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है की एक दारोगा को लोगों ने घेरकर कर रखा है। उसे एक कमरे मे ले जाकर बंद करता है। वहां एक अन्य युवक भी है। इसमें एक युवक की पिटाई भी की जाती है। बताया जा रहा है की पुलिसकर्मी को बंधक बनाने के बाद लोगो ने घंटों वीडियो बनाने लगे।
शराबी को पैसा लेकर छोड़ने का लगाया आरोप
लोगो ने आरोप लगाया कि शराबी को पैसा लेकर छोड़ दिया गया है। वहीं, सैकड़ों की भीड़ के बीच पुलिस पूरी तरह से मजबूर हो जाती है। चारों तरफ से पुलिस को लोग घेरे हुए हैं। वीडियो दीपावली की देर रात की बताई जा रही है। जहां शराबी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने के लिए गई थी। लेकिन पुलिस को ही लोगों ने बंधक बनाकर घेराबंदी कर लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कटरा थाने में दारोगा पद पर तैनात शमशेर खान बसघट्टा पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। एसएसपी का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़े: Mili के प्रमोशन में पहुंचीं Janhvi Kapoor, Film को लेकर है सुपर EXCITED