Viral Video: महिला ने अपने डॉगी को दी गोलगप्पे की ट्रीट, वीडियो देखकर इंटरनेट पर छिड़ गई बहस
Viral Desk | BTV Bharat
लोग अपने पेट डॉग्स को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें लेकर कुछ न कुछ अनोखा करते रहते हैं। कुछ लोग तो पेट डॉग्स को इतना प्यार करते हैं उन्हें अपने फैमिली मेंबर की तरह मानते हैं। लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं कि अपने साथ जंक फूड तक खिलाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला अपने पेट डॉग को गोलगप्पे खिला रही है।
डॉगी का वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई
इस डॉगी का वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई है। लोग कह रहे हैं कि पेट्स को सबकुछ खिलाने पर अपना-अपना लॉजिक दे रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर धीरज छाबरा नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक महिला ओरियो नाम के डॉग को अपने साथ लेकर गोलगप्पे स्टैंड पर पहुंची है। यहां पर दुकान वाला उसे खाने के लिए गोलगप्पे देता है।
महिला इस गोलगप्पे को अपने डॉगी को खिला देती है
महिला इस गोलगप्पे को अपने डॉगी को खिला देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, डॉगी पुदीना वाला पानी भी बर्तन में लेकर पी जाता है। जिस दुकानदार के यहां महिला अपने डॉगी को पानीपूरी खिला रही होती है, वह भी उसे देखकर काफी खुश होता है। जब डॉगी खा चुका होता है तो वीडियो बना रहा शख्स डॉगी से मजाक में कहता है, ‘ओरियो, इसके पैसे भी दे दो।’