spot_img
30.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y15s लॉन्च, जानिए क्या है इसके फीचर्स

नई दिल्ली| सिंगापुर में Vivo Y15s को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन (Entry-Level Smartphone) के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यह फोन 6.51 इंच Halo FullView डिस्प्ले के साथ है और Android 11 (Go edition) पर काम करता है। इसके साथ ही फोन में व्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कार्ड स्लॉट डिजाइन और AI-powered डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी की Multi-Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जो कि विशेष रूप से स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज कर गेमिंग सेशल के दौरान शटरिंग और लैगिंग को कम करती है।

 

शानदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Civi स्मार्ट फोन, जानिए क्या है इसके फीचर्स

मायस्टिक ब्लू और वेब ग्रीन कलर में उपलब्ध

Vivo Y15s स्मार्टफोन की कीमत सिंगापुर में SGD 179 , जो लगभग 9,800 रुपये है| जो कि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह फोन मायस्टिक ब्लू और वेब ग्रीन कलर में सिंगापुर में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही यह डुअल-सिम वाला फोन है|

6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले

Android 11 (Go edition) पर आधारित यह फोन Funtouch OS 11.1 पर चलता है। फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है| जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है| कंपनी ने फोन के साथ 1 जीबी का एक्सटेंडिड रैम फीचर भी दिया है।

स्मार्टफोन में मौजूद डुअल रियर कैमरा

वहीं, कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है| जिसमें 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी रियर कैमरा f/ 2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है| दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला सुपर मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अगर फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है| कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी शामिल है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

44,998,525
Confirmed Cases
Updated on September 25, 2023 10:37 PM
531,930
Total deaths
Updated on September 25, 2023 10:37 PM
570
Total active cases
Updated on September 25, 2023 10:37 PM
44,466,025
Total recovered
Updated on September 25, 2023 10:37 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles