नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की सीरिज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) की हर दिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, कोई ना कोई नया हंगामा रोज देखने को मिल ही जाता है इस सीरिज को लेकर। फिलहाल तो अपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग चल रही है जिसके तहद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने नेटफ्लिक्स को गुरुवार तक का समय दिया है। आयोग ने पहले ही इस मामले में नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा था।
बीएमसी की एफआईआर पर ‘गौहर खान’ की टीम का बयान हुआ जारी
एनपीआर ने इस सीरिज और इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर कहा है कि, वह अपनी बेब सीरिज की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाए क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है। इससे पहले आयोग ने एक नोटिस जारी किया था। जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स को 24 घंटे में एक विस्तृत एक्शन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। साथ ही कहा कि अगर वह ऐसा करने में समर्थ नहीं होते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए वे बाध्य होंगे।
वहीं इस सीरिज के निर्देशन अलकृंता श्रीवास्तव ने कहा है कि- इसमें पांच अलग अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई हैं। इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री पूजा भट्ट लंबे समय बाद नजर आईं। पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है और इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसके चलते विवाद हो।
इसी के आगें इस सीरिज को लेकर बॉलीवुड के कई फिल्म मेकर्स ने आयोग के रुख पर आपत्ति जताई है। निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट किया, ‘क्या ये लोग अपना पूरा समय ओटीटी (OTT) के शो को देखने में बिताते हैं या फिर बाल अधिकारों के लिए काम भी करते हैं?’ निर्देशक अनुभव सिन्हा ने मेहता के ट्वीट पर जवाब देते तंज किया, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हम अपना काम नहीं कर रहे हैं।
प्रियंका और राजकुमार की फिल्म को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर पहले भी कितना विवाद देखने को मिला है, कभी किसी सीरिज के चलते तो कभी किसी फिल्म को लेकर। वहीं कुछ समय पहले अमेजन प्राइम की सीरिज तांडव को लेकर भी बहुत कुछ हुआ और इसके बाद सरकार ने ओटीटी को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी लागू की है।