spot_img
12.1 C
New Delhi
Wednesday, December 6, 2023

CRPF की भूमिका पर TMC ने उठाए सवाल, EC से शिकायत

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब नेताओं के बीच आरोप-प्रयारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) और मंत्री सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukherjee) की अध्यक्षता में टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीआरपीएफ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की मांग की है. इसके अलावा ही संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में सेंट्रल फोर्स की भूमिका निष्पक्ष नहीं है. केंद्र के सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं, जिनके लिए कोई चीज नावाजिब नहीं है. चुनाव जीतने के लिए वह किसी हद तक गिर सकते हैं. अगर गृह मंत्री निर्देश देते हैं कि टीएमसी को वोट देने से रोक दो तो चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि चुनाव निष्पक्ष हो. चुनाव को गृह मंत्री और भाजपा ने एकपक्षीय बनाने का काम किया. इसके बाद भी लोगों में लहर रोक नहीं सकता है. देश में यह कई चुनाव से साबित हो गया है. दो चरणों के मतदान में इन 60 सीटों में टीएमसी को भारी बहुमत मिलने वाली है.

West Bengal: भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी से रेप, हाथ-पांव बांधकर नाले में फेंका

तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि वोटिंग के दौरान धांधली और अशांति पैदा करने का प्रयास और गृह मंत्री के निर्देश पर सशस्त्र वाहिनी का कार्य करना और बार-बार EVM मशीन खराब होने जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की गई है. बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. सीएम ममता बनर्जी हर हाल में नंदीग्राम में जीतेंगी और पिछले दो चरणों में टीएमसी को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करें कि सीआरपीएफ के जिन जवानों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं, उन्हें अगले चरण में ड्यूटी पर तैनात न किया जाए.

नहीं देखा मोदी जैसा झूठा, यूपी से BJP बुला रही तिलकधारी गुंडे: ममता बनर्जी

संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस एमपी प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि चुनाव को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की भूमिका से क्षति पहुंची है. माकपा नेता रबीन देव का कहना है कि वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा कर रहे हैं. इससे मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.

:

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,002,321
Confirmed Cases
Updated on December 6, 2023 5:56 AM
533,301
Total deaths
Updated on December 6, 2023 5:56 AM
44,469,020
Total active cases
Updated on December 6, 2023 5:56 AM
0
Total recovered
Updated on December 6, 2023 5:56 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles