नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 56 वर्षीय नेता शुक्रवार को संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घोष ने इस दौरान संवाददाताओं को बताया कि सभी जांच एवं रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह इससे उबर चुके हैं और अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि तेज बुखार एवं सूखी खांसी की शिकायत के बाद वह 16 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुये थे। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा कोई जटिलता नहीं थी। मैं अब ठीक हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने का कोई कारण नहीं है। आप सबको धन्यवाद, आप सब सुरक्षित रहें।‘
घोष ने कहा, ‘मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वह पूरी दुनिया को कोविड-19 से मुक्त करें। हर व्यक्ति कोरेाना वायरस संक्रमण से मुक्त हो। ‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अस्पताल से जब छुट्टी दी गयी तब पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू बनर्जी मौजूद थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि घोष जब अस्पताल से बाहर आये और अपने वाहन में सवार हुये तो पुलिस ने अस्पताल के बाहर जमा हुये पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने अध्यक्ष को शुभकामनायें देने की अनुमति नहीं दी।