West Bengal: CM Mamata Banerjee का दिखा अनोखा अंदाज, उत्तर 24 परगना में बोट से किया गांवों का दौरा
Viral Desk | BTV Bharat
सीएम ममता बनर्जी आम लोगों से मिलने-जुलने के अपने अलग अंदाज और अपने साहसिक कार्यो के लिए जानी जाती हैं। अपने जिलों के दौरों के दौरान कभी आदिवासी महिलाओं के साथ नृत्य करतीं नजर आती हैं तो कभी लोगों के लिए मोमोज बनातीं उनकी तस्वीरें जमकर वायरल होती है। बुधवार को वे उत्त्तर 24 परगना जिला के दौरे पर भी वे कुछ हटकर करतीं नजर आईं।
खुद बोट ड्राइव करने लगी ममता बनर्जी
इस बार बोट की सवारी के दौरान वे खुद बोट ड्राइव करने लगी। उन्होंनेे बोट के ड्राइवर से बोट चलाने की इच्छा जाहिर की। कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखते हुए थोड़ी ही देर में वे खुद आराम से बोट चलातीं नजर आईं। बोट चलाते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियों लोग खूब पंसद कर रहे हैं। बता दें कि सीएम उत्तर 24 परगना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना में बसीरहाट के एक प्राथमिक स्कूल पहुंची। वहां बच्चों को उन्होंने गर्म कपड़ें, चाकलेट व खिलौने बांटे। हसनाबाद के खापुकुर में भी उन्हाेंने लोगों की समस्याएं सुनीं, वहां गर्म कपड़े बांटे। इस दौरान वे गांव के एक व्यक्ति के घर पहुंची। उनके आग्रह पर भात व परवल की सब्जी खाई । बता दें कि सीएम ममता बनर्जी पेंटिंग भी बनाती हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।
ये भी पढ़े: Godhra में Imran Pratapgarhi की सभा में बवाल, ओवैसी पर टिप्पणी करते ही भिड़े समर्थक