नई दिल्ली। लंबे सर्घष के बाद किसानों ने अपनी जीत हासिल कर ली है, और मोदी (PM Modi) ने किसानों के सामने हार मान ली है। दरअसल बात ऐसी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। और ये घोषणा करके मोदी ने कई सारे सवाल और जवाब लोगों के मन में छोड़ दिए है ऐसे में सभी सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की हैडलाइन हर तरफ इसी को लेकर चर्चआा हो रहा है।
Hollywood के मशहूर सिंगर Shawn- Cabello के ब्रेकअप से Fans को लगा सदमा
हम आपको बता दे कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा-, मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें। पीएम के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
.बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के एलान वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है,- ‘इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां। तापसी के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वे पीएम के इस फैसले से बेहद खुश हैं।
.बता दें कृषि कानून को लेकर देश से विदेश भर में जमकर बवाल हो चुका है। इंटरनेशनल स्टार रिहाना (Rihanna Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest।” रिहाना के ट्वीट के बाद देश में इसे लेकर खूब बात की गई थी।
.हिमांशी खुराना ने इस फैसले पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।
.ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है। सलाम।” जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है।
.कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी और निराशा जाहिर करते हुए लिखा, ‘दुखद, शर्मनाक और गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’
रणबीर कपूर से पहले Adar Jain बनेंगे दूल्हा, Tara Sutaria संग लेंगे फेरे
खैर आगे क्या होता है ये तो देखना होता और इस वापस लेकर मोदी ने सही किया या गलत इसको लेकर भी खबरों सामने आती ही रहेगी। फिलहाल तो चीजें मामला बढ़ता दिख रहा है और दिल्ली में एक अलग ही माहौल है क्योंकि कहीं ना कहीं लंबे समय बाद बॉर्डर खाली किए जाएंगे और लोगों को आने जानें में आसानी होगी। बॉलीवुड में इसको लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।