नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और ऐसा पहली बार हुआ है कि वामिका की तस्वीर सामने आई है। खैर इसको लेकर सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने स्टैंड लिया औऱ साथ में एक पोस्ट शेयर की है।
BB15: भारती पहुंची सलमान खान के शो पर, और भाईजान के सामने रखी अलग शर्तें
दरअसल बात ऐसी है कि रविवार को अनुष्का अपनी बेटी के साथ स्टेडियम पहुंची थीं और विराट के 50 रन बनाने के बाद दोनों को चीयर करते हुए देखा गया। इसी दौरान ब्रॉडकास्टर का कैमरा उनकी तरफ घूमा और अनुष्का के गोद में वामिका की तस्वीरें हर जगह वायरल हो गईं। बेटी की वायरल हो रही तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहले भी सभी से अपील की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर ना खीचें।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही हैं। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है। अनुष्का ने लिखा- बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisha ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर लगाई आग
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली माता-पिता बनने के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि पिछले साल 11 जनवरी को अनुष्का ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है और तभी से ही फैंस उनकी बेटी की तस्वीर देखने के लिए बेताब थे। अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ है। विराट और अनुष्का ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि वो अपनी बच्ची को मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रखेंगे और समय आने पर ही उसे सामने लाएंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें