नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हर दो दिन बाद होती है। वहीं भारत में 24 मार्च को रियलमी 8 सीरीज की लॉन्चिंग होने की तैयारी हो चुकी है। Realme 8 सीरीज की लॉन्चिंग की पुष्टि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। Realme 8 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Facebook से घर बैठे कमाना चाहते है लाखों रुपए तो इसे जरूर पढ़ें
सोशल मीडिया पर रियलमी ने एक वीडियों शेयर किया है जिसमें माधव सेट को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में देखा जा सकता है, हालांकि वीडियो किसी खास प्रोडक्ट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। और इसके अलावा कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। रियलमी 8 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में 24 मार्च को शाम साढ़े सात बजे होगी।
अगर हम कैमरे की बात करें तो Realme 8 सीरीज के प्रो वेरियंट में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 65वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी।और इस स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 मिलेगा। वहीं नॉन प्रो वेरियंट में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 30वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Tech News: भारत में आ रहा है मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी, 18 मार्च को होगी लॉन्चिग
इस रियलमी के फोन में नॉन प्रो वेरियंट में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 30वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। और इस फोन में Realme 8 सीरीज का मुकाबला रेडमी नोट 10 सीरीज के साथ होगा जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ 2एक्स जूम का सपोर्ट भी हुआ है।