नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर दिया देश को लेकर वयान दिया है। मुकेश खन्ना का कहना है कि हम भारत में रहने वाले डेमोक्रेसी का नुकसान उठा रहे है,हमको चीजों को समझना होगा। टू पार्टी को लेकर भी मुकेश खन्ना ने अपनी बात कही है। ये बात मुकेश खन्ना ने अपने चैनल पर अपलोड करके कही है। फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा है।
Girl On the Train में दिखा परिणीति चोपड़ा का अद्भुत अंदाज, ट्रेलर रिलीज
मुकेश खन्ना का वयान
ऐसा कहना गलत होगा कि मुकेश खन्ना कुछ ही मुद्दों पर वात करते है, क्योंकि मुकेश खन्ना तो हर बार अपनी बात रखते ही है सोशल मीडिया पर। कोई भी मुद्दा हो कोई भी बात हो, मुकेश खन्ना को अपनी बात रखना जरुरी है। ऐसा ही इस बार हुआ है।
कई फिल्म और सीरिज को लेकर कानूनी लड़ाई तो जारी रहती है, कभी किसी फिल्म को लेकर केस होता है तो कभी सीरिज को लेकर। फिलहाल को ताड़व ने तूफान मचा रखा है। हर तरफ ताड़व का ही ताड़व देखने को मिल रहा है। इस सबके बीच मुकेश खन्ना ने अपनी बात रखी है।
मुकेस खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल में बात कही है कि- वह कहते हैं कि ‘भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी कंट्री मानी जाती है। सुनकर अच्छा लगता है लेकिन मुझे दुख तब होता है जब हम उस डेमोक्रेसी का फायदा नहीं नुकसान उठाते रहते हैं। हमारे यहां कहा जाता है कि जिस दिन कानून बनता है उस कानून को कैसे तोड़ा जाए इस पर काम शुरू हो जाता है।’
साथ ही मुकेश ने कहा है कि मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि ‘जिस तरह अमेरिका और ब्रिटेन में दो पार्टियां हैं भारत में भी वैसा ही होना चाहिए। मैंने बहुत पहले ये बात कही थी और आज भी वही बात कहना चाहता हूं। ऐसा करिए कि देश में सिर्फ दो पार्टियां रहें। एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ बाकी सभी पार्टियों को मिलकर एक पार्टी बनानी चाहिए।