नई दिल्ली। वर्तमान समय तो नवजोत सिंह सिद्धू काफी चर्चा में चल रहे है, सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक की हैडलाइन पर सिर्फ सिद्धू के ही चर्चें है। खैर राजनीति के अलावा मनोरंजन जगत मे भी सिद्धू छाए हुए है। ऐसे में कॉमेडी का रियालिटी शो कपिल शर्मा को लेकर खबरें आई है कि क्या सच में कपिल के शो पर वापसी कर सकते है सिद्धू। और ऐसे में अर्चना जो अभी शो को जज कर रही है वो शो छोड़ देगी। खैर इसको लेकर कई सारे मीम्स भी वाय़रल हो रहे है।
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा Kangana Ranaut का ऐसा अंदाज कि हो गई ट्रोल
द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापस आते हैं तो वह यह सीट और शो छोड़ देंगी। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से मंगलवार को त्याग पत्र दे दिया है। तो द कपिल शर्मा शो के प्रशंसक अब इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज कॉमेडी शो में वापस आएंगे।
वहीं दूसरी तरह तो सबको खबर है ही कि अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने 2019 से नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़ने पर बतौर जज की कमान संभाली है। सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू के शो के साथ जुड़ने को लेकर कई मीम वायरल हो रहे हैं। एक मीम अर्चना पूरन सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि वह कपिल शर्मा शो के जज की सीट नवजोत सिंह सिद्धू के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं अगर वह शो में वापस आते हैं।
तो ऐसे में अर्चना पूरन सिंह ने कहा,- ‘अगर नवजोत सिंह सिद्धू वाकई गंभीर तौर पर शो में वापस आते हैं। मैं कई और चीजें भी करती हूं, जिन्हें में पिछले कई महीनों से छोड़ रही हूं क्योंकि इस शो के लिए मुझे 2 दिन शूट करना पड़ता है। मैं कोई और शो नहीं ले पाती जो कि मुंबई या देश के बाहर होते हैं फिर मैं उनमें काम करूंगी।’
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद, पहली बार इस तरह देखा गया शहनाज गिल को
अर्चना पूरन सिंह ने आगे कहा-, ‘कपिल शर्मा शो के लेखक कई प्रकार के जोक बनाते हैं और मुझे उनपर हंसने में मजा आता है। पिछले 10 वर्षों से यह शो चल रहा है, जिन्हें लगता है, मैं कुछ और नहीं करती उन्हें मैं बता दूं कि 6 से 7 घंटे लगातार एक ही पोजीशन में बैठे रहना सरल नहीं है। मुझे 4 से 7 घंटे सोफे पर बैठकर स्टेज की ओर देखते रहना पड़ता है और हर जोक को सुनकर उसपर प्रतिक्रिया देनी पड़ती है।
फिलहात तो इसको लेकर कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अभी ना तो कई पुष्टि हुई है और ना ही किसी ने कहा है कि नवजोत कपिल शर्मा में वापस आएंगे, ये तो बस यूजर्स ने अंदाजा लगाया है। फिलहात तो देखना होगी कि नवजोत का अगला कदम कैसा होगा, अगले कदम पर नवजोत किसको चौका देगें और अब कहां की और प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि नवजोत क्या करने वाले है किसी को पता नही होता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।