‘हाई जोश’ के साथ इस छोटी सी बच्ची ने क्लासरूम में पढ़ाई बच्चों को गिनती, वीडियो हुआ वायरल
Viral Desk | BTV bharat
अक्सर आपने स्कूल में होमवर्क कंप्लीट नहीं होने पर या फिर क्लास में मस्ती करने पर बच्चों को टीचर से मार या डांट खाते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची स्कूल के अंदर बड़े जोश से क्लास में बैठे बच्चों को गिनती सिखा रही है. वीडियो में इस क्यूट सी छोटी सी बच्ची का जोश देख आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता यह वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. स्कूल में बैठे बच्चों के इस वीडियो में मस्ती के मूड में नहीं, बल्कि पढ़ाई के प्रति जोश देखते ही बन रहा है.
बच्ची अपनी प्यारी सी आवाज में क्लास में बैठे बच्चों को गिनती पढ़ा रही
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूल ड्रेस पहने एक छोटी सी बच्ची अपनी प्यारी सी आवाज में क्लास में बैठे बच्चों को गिनती पढ़ा रही है. बच्ची की आवाज में इतना जोश है कि, उसके सामने बैठे बच्चों में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. वीडियो में बच्ची बड़े जोश से आवाज भर कर चिल्लाते हुए गिनती पढ़ा रही है, जिसे सुनकर और बच्चे भी बड़े जोश से गिनती दोहराते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: Vivek Agnihotri ने मांगी Court से माफी, डायरेक्टर ने अदालत के फैसले पर उठाए थे सवाल