Women Reservation Bill: मिताली राज-मैरी कॉम समेत महिला खिलाड़ियों ने किया महिला आरक्षण बिल का स्वागत
Political Desk | BTV Bharat
देश में एक बार फिर महिला आरक्षण बिल पर चर्चा तेज हो गई है. मोदी सरकार ने नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया है. इस विधेयक के पक्ष में सत्ता के साथ विपक्षी दलों के नेता भी नजर आ रहे हैं. हर राजनीतिक दलों का कहना है कि देश में महिला आरक्षण बिल बेहद जरूरी है. इस विधेयक पर भारत की महिला खिलाड़ियों के बयान भी सामने आए हैं.
महिला आरक्षण बिल पर भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा
महिला आरक्षण बिल पर भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने दिल्ली में कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा. महिला आरक्षण बहुत जरूरी है, महिलाओं को और ज्यादा सशक्त करना बहुत जरूरी है. हम बहुत खुश हैं. वही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज और भारतीय पैरा एथलीट दीपा मलिक ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।