World Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले Sourav Ganguly बोले- ‘भारत इस बार वर्ल्ड कप जीत रहा है’
Sports Desk | BTV Bharat
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। अब अगर भारतीय टीम 19 नवंबर को जीत दर्ज करती है वो तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी और यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार 11वीं जीत होगी। फैंस को उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया
इसी बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि वर्ल्ड कप देश जीत रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि टीम जीत के करीब है।