World Cup Final: Prayagraj में Team India की जीत के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय ने की विशेष पूजा-अर्चना
Sports Desk | BTV bharat
विश्वकप में भारत को विजेता देखने की ख्वाइश हर भारतीय के दिलों में हैं. इसके लिए देश में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की. इस दौरान टीम इंडिया के सदस्यों की फोटो हाथ में लिये इनलोगों ने पूजा अर्चना की, इस दौरान शंख बजाया गया और आरती की गई.
ढोल बजाकर इनलोगों ने अपनी खुशी का इजहार भी किया
ढोल बजाकर इनलोगों ने अपनी खुशी का इजहार भी किया ऐसी मान्यता है कि ट्रांसजेंडर की दुआ सबसे पहले पहले कबूल होती है इसलिए इनकी पूजा अर्चना का भी खास महत्व है. विश्व कप के फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार 10 जीत के फाइनल में पहुंचीं है.
2 मैच हारने के बाद वापसी करते हुए सभी मैच जीते
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुवाती 2 मैच हारने के बाद वापसी करते हुए सभी मैच जीते. दोनों टीमों ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है.