नई दिल्ली: ताइवान (Taiwan) की स्वतंत्रता का समर्थन कर रहे अमेरिका (America) को चीन (China) ने एक बार फिर से धमकाया है। चीन के राष्ट्रपति ‘शी जिनपिंग’ (Xi Jinping) ने व्हाइट हाउस (White House) में चल रहे आभासी शिखर सम्मेलन में अमेरिका को साफ – साफ चेतावनी दी है कि – ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करना अमेरिका के लिए आग से खेलने के बराबर है, जो आग से खेलेंगे वे जल जाएंगे।
UP: Akhilesh Yadav को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस – मोहसिन रजा

ताइवान की स्वतंत्रता के मु्द्दे पर चल रहे इस शिखर सम्मेलन का मकसद दो महाशक्तियों के बीच उत्पन्न हो रहे संघर्ष को समाप्त करना था, किन्तु, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ‘जो बाइडन’ (Joe Biden) के समक्ष अपना रुख स्पस्ट कर दिया है। चीन के राष्ट्रपति ‘शी जिनपिंग’ ने कहा कि – ‘अमेरिका के कुछ लोग चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करना चाहते हैं, किन्तु, यह बहुत भयानक है और आग से खेलने के बराबर है।’
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और महाशक्तियों के बीच बीते कुछ दिनों से रिश्ते कठोर होते जा रहे हैं। पहले कोविड-19 महामारी के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन के रिश्ते खराब हुए, उसके बाद ताइवान पर बढ़ते दबाव ने जो बाइडन प्रशासन को असहमत कर दिया। ताइवान पर बढ़ने चीनी दबाव पर अमेरिका अब स्पस्ट रूप से सामने आ गया है, इसके बाद चीन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।