spot_img
34.1 C
New Delhi
Thursday, September 21, 2023

World News: 24 देशों तक फैला Omicron Variant, WHO प्रमुख ने किया आगाह

नई दिल्ली: विश्व (World) भर के विभिन्न देशों में कोविड वायरस (Covid Virus) के ‘ओमिक्रॉन वैरिएंट’ (Omicron Variant) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल 24 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस देखने को मिल गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ‘टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस’ (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि – विश्व स्वास्ठ्य संगठन के 6 में से पांच इलाकों से फिलहाल 23 देशों से ‘ओमिक्रॉन वैरिएंट’ के मामले सामने आ चुके हैं। ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ के प्रमुख ‘टेड्रोस अधनोम’ ने यह भी आशंका जताई है कि – ओमीक्रॉन वैरिएंट अभी कहीं ज्यादा देशों में फैलेगा। तो वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ‘एंटोनियो गुतारेस’ ने कहा कि – नए कोविड वैरिएंट के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी लगाना गलत और अप्रभावी है।

Science News: चंद्रमा पर Nuclear Plant लगाने के लिए सुझाव मांग रही है NASA
omicron
omicron

ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में अभी तक यह माना जा रहा था कि – यह वैरिएंट सबसे पहले ‘दक्षिण अफ्रीका’ में 24 नवंबर को सामने आया था। नीदरलैंड और कुछ अन्य देशों में मिले मामलों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि – यह ओमीक्रॉन वैरिएंट ‘दक्षिण अफ्रीका’ से बहुत पहले ही यूरोप में पहुंच गया था। यही सबसे बड़ी चिंता की वजह है, क्योंकि यात्रा पाबंदियां अफ्रीकी देशों को लेकर लगाई जा रही हैं। यूरोप के देशों से यह फिलहाल कहां – कहां तक पहुंच गया है, इसका अब तक पता नहीं चला है।

UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav

हिंदुस्तान ने भी सख्ती करना आरम्भ कर दी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘महाराष्ट्र सरकार’ ने अपनी अलग गाइडलाइन जारी कर दी है। जिस पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताते हुए इसे जल्द वापस लेने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ‘राजेश भूषण’ ने कल महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव ‘डॉ. प्रदीप कुमार व्यास’ को पत्र में कहा कि – देश में एक जैसे दिशा – निर्देशों पर ही काम करना चाहिए। इस प्रकार अलग – अलग दिशा – निर्देशों के कारण लोगों में संदेह पैदा हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ही दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। महाराष्ट्र ने विदेश से आने वालों को पिछले 15 दिनों का यात्रा विवरण, चेकिंग के लिए अलग काउंटर, जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी पीसीआर जांच अनिवार्य की है। इसके अलावा विदेश से आने वालों की कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए भी आरटी पीसीआर जांच को अनिवार्य किया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

44,998,294
Confirmed Cases
Updated on September 21, 2023 12:44 PM
531,930
Total deaths
Updated on September 21, 2023 12:44 PM
581
Total active cases
Updated on September 21, 2023 12:44 PM
44,465,783
Total recovered
Updated on September 21, 2023 12:44 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles