नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई टू वीलर (two-wheeler) कंपनियां बाजार में नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रिकवरी की दिशा में आगे बढ़ रही है ।
सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) 250cc
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki),अपनी इस नई 250cc बाइक पर काम रही है। इस बाइक का डिजाइन और स्टाइल इंट्रूडर 150 पर आधारित हो सकता है। बाइक कई यूनिक फीचर्स के साथ आएगी।
बजाज पल्सर 250
भारतीय बाजार में बजाज प्लसर (Bajaj Pulsar) सबसे सफल बाइक्स में से एक रही है। यह बाइक 150cc और 250cc वेरियंट्स में आती है। अब कंपनी इसके 250cc version का नया मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी।
यामाहा FZ-X अडवेंचर
यह यामाहा कंपनी 250cc की बाइक है। यह अडवेंचर बाइक यामाहा FZ25 पर आधारित होगी जिसके कंपनी ने ‘Yamaha FZ-X’ नाम दिया है। बाइक में 249cc सिंगल सिलिंडर, air cooled मोटर दिया जाएगा।
भारतीय बाजार में अडवेंचर बाइक्स की डिमांड बीते कुछ समय में काफी बढ़ गई है। भारतीय ग्राहक अब परंपरागत वीकल्ज के अलावा ज्यादा आधुनिक बाइक्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। आधुनिक बाइक्स की डिमांड बढ़ने से कंपनियां बाजार में नई बाइक्स लगातार ला रही हैं।