नई दिल्ली। शादी की खबरों के बीच में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई गर्ल फ्रेंड का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को विक्की कौशल ने अपनी नई फिल्म गोविंदा नाम मेरा का एलान किया है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं, जबकि लेखक-निर्देशक शशांक खेतान हैं। फिल्म अगले साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Alia Bhatt की क्यूटनेस को देख कर फैंस का पिघला दिल, वीडियो हुआ वायरल
इंड्रस्ट्री में दमदार अभिनेता के तौर पर पहचान दर्ज कर चुके विक्की कौशल इन दिनों कटरीना कैफ के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों ही कलाकारों की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और ना ही ऐसी खबरों का खंडन किया गया है। इस बीच विक्की ने फिल्म के तीनों मुख्य किरदारों को दिलचस्प पोस्टरों के जरिए इंट्रोड्यूस किया, जिनके साथ मजेदार कैप्शन भी लिखे गये।
View this post on Instagram
फिल्म में विक्की के किरदार का नाम गोविंदा वाघमरे है। पोस्टर पर विक्की मस्तीभरे डांस का एक स्टेप करते हुए अतरंगी अंदाज में दिख रहे हैं। विक्की ने इसके साथ लिखा- तेवर है झकास, डांस है क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम कैओस। 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में मिलिए।
BB15: अफसाना खान करने जा रही है राजीव पर केस
इसके बाद विक्की ने कियारा आडवाणी का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ लिखा- इन्हें देखकर अगर प्यार नहीं होगा तो फिर क्या होगा। गोविंदा की गर्लफ्रेंड से मिलिए। हालांकि, किरदार की इससे ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की गयी हैं। कियारा के साथ विक्की की यह दूसरी स्क्रीन प्रेजेंस होगी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इससे पहले दोनों नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में साथ काम कर चुके हैं। गोविंदा नाम मेरा में तीसरी किरदार हैं भूमि पेडनेकर। साड़ी में लिपटी चौंकने का भाव चेहरे पर लिये भूमि के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाते हुए विक्की ने लिखा- इनके लिए क्या ही बोलें। कम ही बोलें तो अच्छा है। भूमि के साथ भी विक्की की दूसरी फिल्म है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।