नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के एक्टर की नई फिल्म आ रही है सत्यमेव जयते 2, और इस फिल्म में आपको जॉन (John Abraham) का डबल धमाका देखने को मिलेगा। फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट आज आउट हो गई है, ये फिल्म को ईद 2021 में रिलीज की जाएगी। इसी के साथ सलमान खान की ‘राधे’ भी ईद के दिन ही रिलीज होगी। अब देखना होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना काम करती है।
अपने रिश्ते और तलाक को लेकर बोली रश्मि देसाई, बताया सबको सच
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई दो फिल्में एक साथ रिलीज होगी, क्यूंकि कई बार देखने को मिलता है दो फिल्में एक साथ आती है। परंतु ऐसा हर बार होता है कि ईद पर भाई की मतलब सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है। मगर इस बार सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं जॉन अब्राहम।
View this post on Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया अंकाउट पर जॉन अब्राहम ने सत्यमेव जयते 2 का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका डबल रोल देखने को मिल रहा है. एक्टर ने इस पोस्टर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “इस ईद पर सत्या और जय के बीच मुक़ाबला होगा, क्योंकि लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल”। बता दे कि यह फिल्म 13 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक किरदार में जॉन पुलिस ऑफ़िसर के रूप में नजर आ रहे हैं।
वेब सीरिज Bombay Begums की बढ़ी मुश्किलें, आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग
वहीं अगर हम इस फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई एक्शन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इससे पहले सलमान कान भी फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। सलमान ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने….#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’.