नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पिता बन गए हैं। युवराज सिंह और उनकी पत्नी Hazel Keech ने बेटे को जन्म दिया है। युवराज ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी अपने प्रशंसकों से साझा की। उन्होंने यह खुशखबरी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए सभी से निजता का सम्मान करने की गुजारिश भी की।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर Gautam Gambhir कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
युवराज ने ट्विटर पर दी जानकारी
युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें।”
❤️ @hazelkeech pic.twitter.com/IK6BnOgfBe
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2022
2016 में शादी कर वैवाहिक जीवन में प्रवेश
युवराज सिंह और हेजल कीच की 12 नवंबर 2015 को सगाई हुई थी। दोनों ने 30 नवंबर 2016 को शादी कर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया था। युवराज जहां भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं और 2014 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बेहद अहम सदस्य थे। वहीं हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सेकेंड लीड अभिनेत्री के रूप में काम किया, जो उस फिल्म में करीना कपूर की दोस्त की भूमिका में दिखाई दी थीं।
गेंदबाजी में भी अहम योगदान
युवी के नाम से मशहूर युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 402 मैच खेले और इस दौरान 11778 रन बनाए। युवराज ने इस बीच 17 शतक और 71 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और 148 विकेट चटकाए। युवराज ने एकदिवसीय क्रिकेट में सात मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने 2011 का विश्व कप भी जीता था। तब युवी ने 350 से अधिक रन और 15 विकेट हासिल किए थे।
युवराज ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और इसके बाद 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।