spot_img
26.1 C
New Delhi
Wednesday, September 11, 2024

Yuvraj Singh ने दिया Cricket के मैदान पर वापसी का संकेत

नयी दिल्ली: T-20 World Cup में Indian Team के खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व दिग्गज हरफनमौला Yuvraj Singh ने फरवरी में Cricket के मैदान पर वापसी का संकेत देते हुए सभी को चौंका दिया है । बायें हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2017 में England के खिलाफ खेली गई आक्रामक शतकीय पारी के वीडियो के साथ सोमवार रात को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वापसी का संकेत दिया । उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस टूर्नामेंट या टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
yuvraj singh
yuvraj singh

कैंसर से उबरकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले युवराज ने कटक (2017) में खेले गए इस मैच में 127 गेंद पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन बनाए थे। यह युवराज का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक था। वनडे विश्व कप 2011 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘ तकदीर भगवान तय करते है। मैं जनता की मांग पर फरवरी में फिर से पिच पर वापसी करूंगा। इस अहसास से बेहतर और कुछ नहीं हो सकती। आपके प्यार और शुभकामनाओं लिए शुक्रिया।

UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
yuvraj-singh
yuvraj-singh

ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। हमेशा समर्थन करते रहें । भारतीय टीम हमारी टीम है और यही एक सच्चे प्रशंसक की निशानी होती है कि वह मुश्किल समय में भी टीम का साथ देता है।’’ टी20 विश्व कप 2007 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। T-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर की छह गेंद में लगाये गये उनके छह छक्के आज भी प्रशंसकों को याद है। संन्यास के बाद युवराज हालांकि ग्लोबल टी20 लीग और ‘रोड सेफ्टी लीग’ में खेलते हुए दिखे है।

युवराज ने अपनी इस पोस्ट में इसका खुलासा नहीं किया कि वो कौन सा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। यह कयास लगाये जा रहे है वह एक बार फिर से  ‘रोड सेफ्टी सीरीज (2022)’ में खेलेंगे। उनके करीबी सूत्रों ने हालांकि कहा कि हो सकता है कि वह विदेश में क्रिकेट लीग खेल सकते हैं । युवराज इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर ‘ट्रेंड’ कर रहे है। आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से Twitter, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई प्रशंसक फिर से उन्हें और महेंद्र सिंह धोनी को फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है।

युवराज ने भारत के लिये अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और आखिरी वनडे जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। उन्होंने 304 वनडे में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाये जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 40 टेस्ट में 1900 और 58 टी20 में 1177 रन उनके नाम हैं.

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on September 11, 2024 4:12 AM
533,570
Total deaths
Updated on September 11, 2024 4:12 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on September 11, 2024 4:12 AM
0
Total recovered
Updated on September 11, 2024 4:12 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles