Nuh Bus Fire: नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
हरियाणा में नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 2 बजे के करीब की है।
बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे
घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा, ‘ये बेहद दर्दनाक, दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे। बस में आग लग गई और बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।’ मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। खबर लिखे जाने तक बस में आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।