Arvind Kejriwal ने PM Modi को कह डाला ‘कम पढ़ा-लिखा, कहा- कोई भी बना सकता है बेवकूफ
Political Desk | BTV Bharat
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आज उन्होंने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। दिल्ली के सीएम ने इस दौरान ‘आप’ को विकल्प के रूप में पेश करते हुए राज्य की जनता से एक मौका देने की अपील की।
देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए
केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी पर भी जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया उन्हें लगा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम कम पढ़ा लिखा हो तो कोई भी बेवकूफ बना सकता है।