spot_img
26.1 C
New Delhi
Friday, April 26, 2024

Auto news: नई 2021 Honda Amaze को मिलेगी इन बेहतरीन कारों से कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। भारत में हाल ही में 2021 Honda Amaze facelift लॉन्च किया गया है। ये एक पॉपुलर प्रीमियम सेडान है। इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छा-खासा स्पेस भी दिया जाता है। और इस नई अमेज को किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनकी बदौलत अब ये कार पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। भारत में नई अमेज को टक्कर देने के लिए पहले से ही कई कारें मौजूद हैं और आज हम आपके आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका मुकाबला नई अमेज से होने वाला है।

Auto News: भारत में लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला को देगा कड़ी टक्कर
Auto News: जल्द ही भारत में न्यू जेनरेशन Royal Enfield Classic 350 होगी लॉन्च

सबसे पहले तो हम आपको इसके बारें में ही बता दे कि 2021 Honda Amaze facelift को भारत में 6.32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ये एक प्रीमियम सेडान है जो किफायती होने के साथ ही कम्फर्टेबल भी है। नई अमेज फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो 89 bhp और 110 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है, और एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन होगा। जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एक ट्वीड फ्रंट ग्रिल और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट शामिल हैं।

1. Tata Tigor– टाटा टिगोर टाटा मोटर्स की एक पॉपुलर सेडान कार है जिसमें ग्राहकों को 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 86 पी एस की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में इस कार को 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

2. Hyundai Aura- हुंडई औरा की बात करें तो यह एक प्रीमियम सेडान कार है जिसमें छोटी फैमिली के हिसाब से काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है। वहीं अगर बात करें डीजल इंजन की तो यह 1.2 लीटर यूनिट है जो लंबे सफर के दौरान ठीक-ठाक माइलेज प्रदान करता है। भारत में इस कार को 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

3. Maruti Suzuki dzire- मारुति सुज़ुकी डिजायर भी एक प्रीमियम कॉन्पैक्ट सेडान कार है जो आकार में किसी फुल साइज सेडान से तो छोटी है इसके बावजूद इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स ऑफर किए जाते हैं और ग्राहकों को इस ग्रुप में काफी अच्छा केबिन स्पेस मिलता है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में ग्राहकों को 1.2 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ‌ रियर पार्किंग सेंसर के साथ डुअल एयर बैग्स और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन दिया जाता है जो आपकी ड्राइव को काफी आरामदायक और सुरक्षित बनाता है। कीमत की बात करें तो भारत में इस कार को 5.98 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

4. Hyundai Aura- इंजन और पावर की बात करें तो Hyundai Aura में 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है। वहीं अगर बात करें डीजल इंजन की तो यह 1.2 लीटर यूनिट है जो लंबे सफर के दौरान ठीक-ठाक माइलेज प्रदान करता है।हुंडई औरा की बात करें तो यह एक प्रीमियम सेडान कार है जिसमें छोटी फैमिली के हिसाब से काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। भारत में इस कार को 599,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें सेफ्टी के लिए इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग असिस्ट, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आइसोफिक्स जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 26, 2024 5:35 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 26, 2024 5:35 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 26, 2024 5:35 AM
0
Total recovered
Updated on April 26, 2024 5:35 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles