अल्लाह को बहरा कहने वाले BJP नेता Eshwarappa बोले- चुनाव जीतते ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे
Viral Video | BTV bharat
कर्नाटक के BJP लीडर केएस ईश्वरप्पा की उम्र 75 साल है। जो कट्टर हिंदूवादी कहे जाते हैं। 13 मार्च को एक सभा में बोले- ‘क्या अल्लाह बहरा है, जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है। अजान की आवाज से मुझे सिरदर्द होता है।’ ईश्वरप्पा इस समय राज्य की रथयात्रा पर हैं और कुछ महीने बाद कर्नाटक में चुनाव है। रथयात्रा में वे मुसलमानों पर लगातार बोल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट भी लाउडस्पीकर के बारे में कह चुका है
इन्हीं मुद्दों पर मीडिया से बात करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा- ‘हमारी विजय संकल्प यात्रा चल रही है। सभी लीडर स्टेट में घूम रहे हैं। एक रथ यात्रा को मैं भी लीड कर रहा हूं। सोमवार को मैं मेंगलुरू में था। मेरा भाषण शुरू हुआ ही था कि अजान शुरू हो गई और सब डिस्टर्ब हो गया। उस समय मैंने यह बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट भी लाउडस्पीकर के बारे में कह चुका है।
हमारी सरकार आई तो सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर तुरंत हटवाएंगे
चुनाव के बाद हमारी सरकार आई तो सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर तुरंत हटवाएंगे। मैंने जो बोला है, वो सब अचानक नहीं हुआ। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि हम क्या एक्शन ले सकते हैं। मैं केंद्र और राज्य सरकार से रिक्वेस्ट करूंगा कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। UP या दूसरी जगह क्या हुआ, वो मुझे नहीं मालूम। पब्लिक मीटिंग के समय प्रॉब्लम हुई, इसलिए मैंने अपनी बात कही।