Breaking News: हेलिकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान गिरीं Cm Mamata Banerjee, पैरों में लगी चोट
Breaking Desk| BTV Bharat
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर घायल हो गई हैं। वह चुनाव प्रचार के लिए दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं। इस दौरान जैसे ही वह हेलिकॉप्टर में चढ़ने लगीं, उनका पैर फिसल गया और वह गिर गई। इससे उनके पैरों में चोट लग गई। इससे पहले अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अपने आवास पर हादसे का शिकार हो गई थीं। उनको फौरन कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया था।
उनके सिर पर टांके लगाने पड़े थे
उनके सिर पर टांके लगाने पड़े थे। इस साल की शुरुआत में भी वह एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। वह एक सरकारी कार्यक्रम से लौट रही थीं। इस दौरान कोहरे की वजह से उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया तो उनका सिर टकरा गया। इससे वह घायल हो गई थीं। तीन साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके साथ ऐसी ही एक घटना हो गई थी।
वह अपने चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम में थीं
वह अपने चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम में थीं। वहां उनको चोट लगने से उनके पैरों में फ्रैक्चर हो गया था। इसकी वजह से पूरे चुनाव के दौरान वह व्हील चेयर पर ही अपना कैंपेन पूरा कीं।