Breaking News: Swati Maliwal से मारपीट के आरोपी Vibhav Kumar लखनऊ में केजरीवाल के साथ दिखे, BJP ने उठाए सवाल
Breaking Desk | BTV Bharat
तिहाड़ जेल में 51 दिन बिताने के बाद बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आज लखनऊ में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल कल रात लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस बीच, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो और फोटो शेयर कर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर हमला बोला है।
केजरीवाल के साथ उनके पीएम विभव कुमार भी दिख रहे हैं
दरअसल, केजरीवाल के साथ उनके पीएम विभव कुमार भी दिख रहे हैं। विभव कुमार के ऊपर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट की है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल और संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं।