Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर, सीएम साय ने दी बधाई
Breaking Desk | BTV Bharat
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट से दो जवान भी घायल हुए हैं। बता दें, कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बड़ी सफलता करार दिया है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बड़ी सफलता करार दिया है। उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है।