पटना के स्कूल के नाले में मिला 3 साल के छात्र का शव, गुस्साई भीड़ ने School में किया तोड़फोड़
Crime Desk | BTV Bharat
पटना। स्कूल परिसर में कथित तौर पर एक छात्र का शव मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कूल में आग लगाई। वही, छात्र का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव रात स्कूल के पास नाले से बरामद हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
3 लोगों को हिरासत में लिया है:- SP चंद्र प्रकाश
पटना के SP चंद्र प्रकाश का कहना है कि CCTV में हमने देखा कि बच्चा स्कूल में प्रवेश कर रहा था, लेकिन कहीं भी उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया। हम हत्या मानकर जांच कर रहे हैं क्योंकि शव को छुपाया गया और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है, हमने 3 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।