Delhi Bomb Threat: स्कूलों के बाद दिल्ली के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Breaking Desk | BTV Bharat
हाल ही में दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी मिली थी. यह घटनाक्रम अभी कोई भूल नहीं पाया था, कि इस बीच दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरा मेल संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल को आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस के अलावा दमकल विभाग और तमाम सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी तक अस्पताल के परिसर से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. हाल ही में दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था.
ये भी पढे: Delhi Fire: चांदनी चौक के किनारी बाजार की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर