Delhi Hospital Fire Case: विवेक विहार अग्निकांड के आरोपी डॉक्टर आकाश को अदालत से झटका, जमानत देने से किया इनकार
Breaking Desk | BTV Bharat
अदालत ने बच्चों के अस्पालत में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत के मामले में गिरफ्तार निजी अस्पताल के डॉक्टर आकाश को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया। कड़कड़डूमा कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद ने डॉक्टर की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि अभी जांच चल रही है। डॉक्टर को जमानत देने से सबूतों के साथ छेड़छाड़ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अस्पताल में 25 मई को आग लग गई थी
अदालत ने 30 मई को इस मामले में गिरफ्तार विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची और पिछले शनिवार देर रात आग लगने के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आकाश को 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अस्पताल में 25 मई को आग लग गई थी, जिसमें सात नवजातों की मौत हो गई थी और पांच घायल हो गए थे। हाल ही में इनमें से एक और नवजात ने दम तोड़ दिया था।