Fire in ATC Of Azamgarh Airport: आजमगढ़ एयरपोर्ट पर 1 घंटे तक लगी रही आग, शार्ट सर्किट से ATC का सर्वर रूम जला
Breaking desk | BTV Bharat
आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट में आज शार्ट-सर्किट से आग लग गई। तकरीबन एक घंटे तक यह आग लगी रही। इस आग में एटीसी का सर्वर रूम जलकर खाक हो गया। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना पता चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जल्दी जल्दी सर्वर रूम को खाली कराया गया। फिलहाल मौके पर स्थिति कंट्रोल कर ली गई है।
ATC टावर में आग लगी है
आज़मगढ़ CFO विवेक शर्मा ने कहा कि आजमगढ़ हवाई अड्डे फायर सर्विस द्वारा मुझे बताया गया कि ATC टावर में आग लगी है। उन्होंने फायर ब्रिगेड से भी मदद मांगी है। तुरंत 2 फायर टेंडर रवाना किए गए। यहां पर हमने पाया कि आग सर्वर रूम में लगी है। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है।
ये भी पढ़े;Viral Video: Rahul Gandhi ने गिफ्ट की Mysore pak तो इमोशनल हुए MK Stalin, कही दिल की बात