Jaipur के Nahargarh Biological Park में प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए की गई विशेष व्यवस्था
Breaking desk | BTV Bharat
राजस्थान के जयपुर स्थित नाहरगढ़ प्राणी उद्यान में प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। पार्क में एनिमल्स गर्मियों में स्पेशल डाइट दी जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा स्पेशल डाइट भालुओं को मिल रही हैं। उन्हे ठंडे फलों के साथ स्पेशल आइसक्रीम भी दी जा रही हैं।
यहां फिलहाल 160 से ज्यादा एनिमल्स है
यहां फिलहाल 160 से ज्यादा एनिमल्स है, जिनमें दो भालू शामिल हैं, ऐसा इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि गर्मियों में एनिमल्स का नेचर कुछ बदल हो जाता है। उनको स्पेशल डाइट दी जाती है। साथ ही इनको वर्तमान में चल रही बीमारियों से भी बचना है। बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर जगदीश शर्मा कहते हैं, “जानवरों को लू से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
हम उनके लिए ग्रीन नेट और स्प्रिंकलर लगा रहे हैं
हम उनके लिए ग्रीन नेट और स्प्रिंकलर लगा रहे हैं। हम वाटर कूलर की भी व्यवस्था कर रहे हैं… और उनके आहार का विशेष ध्यान रख रहे हैं।”