Kashmir Encounter: सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 2 आतंकवादी ढेर, अन्य की तलाश में ऑपरेशन जारी
Breaking Desk | BTV Bharat
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टेररिस्ट की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था. इस दौरान आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. एनकाउंटर में आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
ये भी पढ़े: Ashok Gehlot: अशोक गहलोत की निर्वाचन आयोग से अपील- ‘PM के चुनाव-प्रचार पर रोक लगे’