Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता पर बूथ पर जांच पड़ताल करने पर मामला दर्ज
Political Desk | BTV Bharat
लोकसभा के चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। हैदराबाद लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। इस सीट से ओवैसी और बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के बीच खास मुकाबला है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
माधवी लता ने कहा, “90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई
रिपोर्ट के मुताबिक मलकपेट पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वही भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।”