WWE में गदर मचाने वाले ‘महाबली खली’ ने अब चुनावी मैदान में ठोकी ताल, कानपुर में किया रोड शो
Political Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के कानपुर लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल गरमा गया है। तमाम राजनीति दल लोकसभा सीट पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिख चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर में भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में रोड शो किया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। दोनों की संयुक्त सभा में होनी है। इस बीच इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। रोड शो के दौरान खली ने अपनी लोकप्रियता का दम दिखाया।
ये भी पढ़े: केजरीवाल को मिल गई ‘सुप्रीम’ राहत: अब चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएंगे, 1 जून तक अंतरिम जमानत