Begusarai में टला बड़ा हादसा, अमित शाह के हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ा तो पायलट ने संभाला
Political Desk | BTV Bharat
बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते समय अचानक अनबैलेंस होने की बात को सरकार ने खारिज किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर में कोई समस्या नहीं हुई है. सूत्रों ने कहा,”हमने कई मीडिया रिपोर्ट देखी, जिसमें दावा किया गया था कि बिहार के बेगूसराय में अमित शाह का हेलीकॉप्टर अनबैलेंस हो गया और फिर पायलट ने उसे नियंत्रित कर लिया. ऐसी कोई भी रिपोर्ट सही नहीं है.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय के अनबैलेंस होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर को पश्चिम दिशा की ओर उड़ान भरकर पटना जाना था लेकिन जमीन से ऊपर उठते ही हेलिकॉप्टर पश्चिम के बदले पूर्व दिशा की ओर जाने लगा और इस दौरान लड़खड़ाने लगा. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी घबरा गये.