MP Breaking: Congress को MP में बड़ा झटका, सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद और विधायक सहित 15 से अधिक BJP में शामिल
Breaking Desk | BTV Bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी आज भोपाल में बीजेपी में शामिल हो गए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने पचौरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे, जैसा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था।
कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके
कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।’