MP Road Accident: ग्वालियर में बस और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, 16 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Breaking desk | BTV bharat
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा इलाके में मल्लगढ़ा रोड के पास कल देर रात तेज रफ्तार बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 12 मजदूर और चार यात्री शामिल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. घायल लोगों में दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुरैना से यात्रियों से भरी बस ग्वालियर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रेन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर मुरैना की ओर जा रहा था. इस बीच मल्लगढ़ा रोड के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए, जिससे बस पलट गई. बस पलटने से हड़कंप मच गया, इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, पुरानी छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़े: Rajasthan JEN Paper Leak Case 2020: JEN पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार