Pakistan News: पुलिस देख भागेImran Khan कई घंटे बाद दिखे, कहा- Pakistan इतना जलील कभी नहीं हुआ
International Desk | BTV bharat
पाकिस्तान पुलिस आज तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे। इसके चंद घंटों बाद ही इमरान खान ने लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान इतना जलील कभी नहीं हुआ, हमारा क्राइम मिनिस्टर भीख मांगता घूम रहा है।
इमरान ने अपने समर्थकों से कहा- आप मेरे टाइगर्स हैं
इमरान ने अपने समर्थकों से कहा- आप मेरे टाइगर्स हैं। मैं कभी किसी के सामने नहीं झुका हूं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने झुकने वाले लोग हैं। इमरान खान ने प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ के बारे में कहा कि वो 16 अरब का घोटाला करके सजा पाने वाला था। जनरल बाजवा ने उसे प्राइम मिनिस्टर बनवा दिया। होम मिनिस्टर ने 8 कत्ल किए हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान के गृह मंत्री को चोर बताया।