Pune Chain Snatching Case: पुणे में एक 10 साल की लड़की ने चेन स्नेचर को सिखाया सबक
Viral Desk | BTV Bharat
चेन स्नैचर सड़कों पर बेखौफ होकर किसी के भी गले पर हाथ साफ करके चले जाते हैं। आए दिन किसी ना किसी चेन स्नैचिंग के सीसीटीवी वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक ऐसी सीसीटीवी वीडियो आई है जिसमें एक छोटी बच्ची ने अपनी बहादुरी से चेन स्नैचर के इरादों पर पानी फेर दिया। पुणे में एक 10 साल लड़की ने अपनी दादी की चेन छीनने आए एक चेन स्नेचर का डटकर मुकाबला किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 25 फरवरी को हुई थी और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कल प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस सीसीटीवी वीडियो की पुष्टी पुलिस ने की है
इस सीसीटीवी वीडियो की पुष्टी पुलिस ने की है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक वरिष्ठ महिला सड़क किनारे 10 साल की बच्ची के साथ पैदल जा रही है। तभी वहां स्कूटी से एक शख्स आता है और महिला के पास आकर रुकता है। शख्स महिला से कुछ पूछता है और अचानक से उसकी चेन खींचने की कोशिश करने लगता है। लेकिन इसी दौरान बहादुरी दिखाते हुए 10 साल की बच्ची चेन स्नैचर से भिड़ जाती है और अपने हाथ में मौजूद किसी सामान से उसे पीटने लगती है। जैसे ही महिला के साथ 10 साल की बच्ची बदमाश पर मिलकर हमला करते हैं तो वहां से भाग निकलता है। लेकिन ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बारें में जिसे भी पता लगा रहा है, सब छोटी बच्ची की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।