Ranbir Kapoor को देख बैरिकेडिंग पर गिरे फैन्स, तुरंत मदद के लिए दौड़े एक्टर | BTV Bharat
Entertainment Desk | BTV Bharat
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों छाई हुई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हो रहा है। अब नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्टर रणबीर कपूर थिएटर पहुंचे और फैंस से मिले जो फिल्म देखने आए थे। रणबीर को देखकर फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गए।
फोटोज क्लिक करने के चक्कर में एक्टर बैरिकेड पर गिर गए
रणबीर से मिलने और उनके साथ फोटोज क्लिक करने के चक्कर में एक्टर बैरिकेड पर गिर गए। गिरने के बाद भी फैंस स्माइल करते रहे और रणबीर का नाम ही लेते रहे। फैंस को ऐसे गिरता देखकर रणबीर वहां तुरंत आते हैं और उन्हें उठाते हैं। इस दौरान रणबीर एक छोटे फैन से भी मिले जो अपनी मम्मी की गोद में था। रणबीर ने उससे हाथ मिलाया और बात की।
ब्रह्मास्त्र की टिकट भी 75 रुपये में बिकी
आपको बता दें कि नेशनल सिनेमा डे पर ब्रह्मास्त्र की टिकट भी 75 रुपये में बिकी। आज के शो के लिए खूब टिकट्स बुक हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस टिकट बुकिंग से ही 9 करोड़ की कमाई हो गई थी और ऐसा कहा जा रहा है कि आज फिल्म 10-11 करोड़ कमा सकती है।