NEET Counselling: सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, कहा- गड़बड़ियों से परीक्षा की विश्वसनीयता को चोट पहुंची
Breaking Desk | BTV Bharat
सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ये याचिका स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की थी। इसमें बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत क्वेश्चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा- NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए। वही इस मामले पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जिस तरह से यह NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है… मेरे ख्याल से SIT की जांच का जो आदेश आया है वह जल्द से जल्द होना चाहिए।