Tanakpur Road Accident: उत्तराखंड के Nainital में खाई में वाहन गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत,दो घायल
Breaking desK | BTV Bharat
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल के लोगों को टनकपुर को ले जा रहा एक बलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
रेस्क्यू के बाद सभी लोगो को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया
रेस्क्यू के बाद सभी लोगो को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया. हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है और दो अन्य घायलो को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेज गया. वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. इस हादसे में चालक राजेंद्र कुमार व नेपाल मूल के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.