Targeted Killing: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चुनाव से ठीक पहले बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या
Breaking desk | BTV Bharat
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजू शाह को नजदीक से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पिछले 10 दिनों में ये दूसरी टारगेट किलिंग है।
बता दें कि हत्या का मामला ऐसे समय में आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यह घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है। बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान जारी कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।